AIBE 20 Result final Answer Key : बार काउंसिल आफ इंडिया के तरफ से आयोजित की गई AIBE 20 की परीक्षा का इंतजार कर रहे सभी छात्र-छात्राओं की निगाहें इसके फाइनल उत्तर कुंजी पर टिकी हुई है क्योंकि इसमें यह तय होगा कि कितने प्रश्न सही मान्य होंगे और और मेरिट लिस्ट कितनी बनेगी अर्थात कितने नंबर पाने वाले अभ्यर्थी पास होंगे ?
अगर आपने AIBE 20 परीक्षा को दिया है तो कहीं ना कहीं आपको इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा, अभी तक प्राप्त सूत्रों के अनुसार AIBE 20 Result को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा परंतु इसके पहले उत्तर कुंजी को अपलोड किया जाएगा ।
AIBE 20 Result कब जारी होगा ?
3 दिसंबर को AIBE 20 का प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया है जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने कुछ न कुछ प्रश्नों पर प्रतिक्रिया दर्ज किया है और ऐसे में संभावित कुछ प्रश्न डिलीट होने की संभावना है जिससे मेरिट लिस्ट कम नंबर पर भी बनेगी, जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बार 7 प्रश्न डिलीट किए गए थे और cut off को 93 प्रश्नों पर बनाया गया था , इस बार कितने प्रश्न डिलीट होंगे इसकी पुष्टि फाइनल उत्तर कुंजी आने के बाद हो जाएगी ।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक इसके परिणाम जारी किए जा सकते हैं इसलिए वेबसाइट पर निरंतर नजर बनाए रखें और कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि आपको आर्टिकल में नीचे दी जा रही है उसको जरूर पढ़ें।

AIBE 20 Result इन विद्यार्थियों का रखेगा रिजल्ट
जानकारी के लिए बता दे की दिन विद्यार्थियों ने अपना सर्टिफिकेट एनरोलमेंट इत्यादि को सही से अपलोड नहीं किया है या फिर प्रोविजनल को अपलोड किया है और ओरिजिनल नहीं अपलोड किया है तो ऐसी स्थिति में उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा हालांकि इसके पहले ही बार काउंसिल आफ इंडिया सभी विद्यार्थियों को सूचना देगी कि वह समय से अपना सर्टिफिकेट इत्यादि को अपलोड करें ।
AIBE 20 Result Cut Off
AIBE 20 Result Declared होने के बाद अभ्यर्थियों को पता चलेगा कि कितना कट off गया है परंतु सामान्य रूप से 40% एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तथा 45% जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पासिंग मार्क रखा गया है परंतु अगर प्रश्न डिलीट होते हैं तो उन्हीं प्रश्नों का 40 एवं 45% निकाल कर कट ऑफ बनाया जाएगा ।
उदाहरण – जैसे मान लेते हैं कि पांच प्रश्न डिलीट होंगे तो कल 95 प्रश्नों पर कॉपियां चेक होगी और ऐसे में 95 का 40%= 38 नंबर कट ऑफ एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तथा 95 का 45%= 42.75 अंक जो की जनरल और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को लाना जरूरी होगा
AIBE 20 Result कैसे चेक करें ?
- रिजल्ट को चेक करने के लिए Bar Council Of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- आधिकारिक वेबसाइट पर ही आपको रिजल्ट का लिंक उपलब्ध मिलेगा उसे पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि और अन्य मांगे के विवरण को भरें
- सभी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिखाई दे रहे सबमिट बटन पर क्लिक करें
- जैसे सबमिट करेंगे आपको आपका रिजल्ट दिखाई देगा उसमें आप अपना स्कोर देख सकते हैं
